लॉकडाउन: यूपी के मदरसों में पढ़ रहे 1 से 11 तक के सभी छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रोन्नत

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 07:45 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर फेज-2 का देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकार मय नजर आ रहा है। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मदरसों में पढ़ रहे कक्षा एक से ग्यारह तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याम विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जन विकास कार्यक्रम, मदरसा शिक्षा, शिक्षकों के वेतन भुगतान के साथ ही अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा के लिए डेटा बेस तैयार कराने को कहा है ताकि लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा सके। जिससे छात्रों का भविष्यमय जीवन अंधकार में डूबने से बचाया जा सके।

Edited By

Umakant yadav