अब इलाहाबाद नहीं कहिए 'प्रयागराज', राज्‍यपाल राम नाईक ने प्रस्‍ताव को दी मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 09:54 AM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी इलाहाबाद का नाम अब आधिकारिक रूप से प्रयागराज हो गया है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने नाम बदलने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी और तुरंत प्रभाव से यह आदेश लागू हो गया है। 

ज्ञात हो कि, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने की सिफारिश की थी। उनका कहना था कि इस शहर का प्राचीन नाम प्रयागराज ही था। सीएम ने कहा कि जब हम प्रयाग की बात करते हैं तो जहां दो नदियों का संगम होता है, वह अपने आप में एक प्रयाग हो जाता है। आपको उत्तराखंड में विष्णु प्रयाग, रुद्र प्रयाग, देव प्रयाग, कर्ण प्रयाग देखने को मिलेंगे।

सीएम ने कहा कि हिमालय से निकलने वाली दो देव तुल्य पवित्र नदियां-गंगा और यमुना का संगम इस पावन धरती पर होता है तो स्वभाविक तौर पर यह सभी प्रयागों का राजा है, इसलिए यह प्रयागराज कहलाता है। ऐसे में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया जाना बिल्कुल सही है। 

Deepika Rajput