इलाहाबाद HC के अधिवक्ताओं ने फूंका CM योगी का पुतला, अखिलेश पर दर्ज FIR का जताया विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 03:34 PM (IST)

प्रयागराज: प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के योगी सरकार के खिलाफ अधिवक्ताओं में बेहद आक्रोश दिखा है। अधिवक्ताओं ने अखिलेश यादव पर हुए मुकदमे की जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुतला फूंका है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुरादाबाद में दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर अधिवक्ता हाईकोर्ट अम्बेडकर चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने जा रहे थे। पुतला फूंकने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ताओं को रोकना चाहा इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनके हल्की नोकझोंक भी हुई।

अधिवक्ताओं का कहना है कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रेस कान्फ्रेस के समाप्त होने के बाद 2 पत्रकारों द्वारा सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की गई। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रोकने पर धक्का-मुक्की हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बल प्रयोग करना पड़ा। यह पूरी तरह से सुरक्षा का मामला था लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने अखिलेश यादव और 20 अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए घातक और एक गलत परंपरा है कि सरकार प्रदेश के प्रमुख विपक्षीदल के नेता के खिलाफ फर्जी तरीके से मुकदमा लिख दें। जिसके कारण प्रदेशभर के समाजवादियों में जनाक्रोश व्याप्त है। मांग कि है इस फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए अन्यथा समाजवादी पार्टी प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static