कुंभ मेले की तैयारियों पर इलाहाबाद HC सख्त, रेलवे से पूछा- शुरू हुए काम कब तक होंगे पूरे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 02:00 PM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी में लगने वाले कुंभ 2019 की तैयारियों को लेकर दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से जवाब मांगा है। याचिका में आरोप है कि मेले की तैयारियों को लेकर रेलवे काफी पीछे चल रहा है।

याचिका में कहा गया कि कुंभ मेले की तैयारियों के लिए रेलवे को केंद्र सरकार ने 126 करोड़ रुपये दिए हैं। इससे यात्री विश्रामालय, ओवरहेड टैंक, स्काई वॉक और प्रसाधन आदि का निर्माण किया जाना है। निर्माण कार्य जून 2018 में पूरा कर लेना था, मगर अब तक सिर्फ दो प्रतिशत काम ही किया जा सका है। याचिका में मांग की गई है कि रेलवे को समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया।

याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने महाप्रबंधक से पूछा है कि मेले के काम कब तक पूरे हो पाएंगे? मामले की अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी। 

Deepika Rajput