इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनाएगा उन्नाव रेप केस पर फैसला

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 11:13 AM (IST)

इलाहाबादः बहुचर्चित उन्नाव गैंगरेप केस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा। 2 बजे बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर फैसला आएगा।

बता दें कि, इससे पहले कोर्ट ने राज्य सरकार से यह पूछा था कि वह आरोपित विधायक को गिरफ्तार करेगी या नहीं। मामले में बहस के दौरान चीफ जस्टिस डीबी भोंसले ने राज्य सरकार के खिलाफ बेहद सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पीड़िता 6 महीने तक इंसाफ की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मामले की सुनवाई में महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि रेप मामले में विधायक के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं। सबूत मिलने पर ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार के इस जवाब पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए सवाल किया क्या पुलिस हर मामले में इसी तरह पहले साक्ष्य जुटाती है।

चीफ जस्टिस ने महाधिवक्ता से पूछा कि आप सरकार की तरफ से हैं या आरोपी की तरफ से? जिसके बाद न्यायमित्र जीएस चतुर्वेदी कोर्ट ने भी अपना पक्ष रखा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। 

Deepika Rajput