बाढ़ पीड़ित मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी और केंद्र सरकार को लगाई कड़ी फटकार

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 08:51 PM (IST)

इलाहाबाद(सैयद आकिब रजा): इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश समेत बिहार में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों को सही मदद ना उपलब्ध कराये जाने पर केंद्र और राज्य सरकारों को जमकर फटकार लगाई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने न सिर्फ दोनों सरकारों से दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है बल्कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, मिर्जापुर, बनारस, चंदौली, भदोई, बलिया के जिला अधिकारियों को नोटिस जारी कर बाढ़ राहत की पूरी जानकारी के साथ 1 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। 
 
याचिका में कहा गया है कि जिन इलाकों में बाढ़ का ज्यादा कहर है वहां भी दिल्ली और यूपी की सरकारों ने बाढ़ पीड़ित को सही राहत नहीं पहुंचाई। बाढ़ में फंसे लोगों को राहत सामाग्री न मिलने से दर्जनों लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि हजारों घर पानी में बह गए। बाढ़ में फंसे लाखों लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं और अब बाढ़ के खत्म होने के बाद होने वाली संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए कोई खास इंतेजाम भी नहीं दिखाई पड़ रहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी।