जहरीली शराब मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को किया जवाब तलब

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 08:52 AM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने बाराबंकी के जहरीली शराब कांड मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है। अदालत ने प्रमुख सचिव गृह से जानकारी मांगी है कि इस मामले में अब तक क्या कारर्वाई की गई। सुनवाई के समय राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि सभी पीड़ित परिवारों को दो दो लाख मुआवजा दिया जा चुका है और मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश भी दिए जा चुके है।

यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल एवं न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की पीठ ने याची सतेंद्र कुमार सिंह की ओर से दायर याचिका पर दिए है । याचिका दायर कर मांग की गई कि इस पूरे मामले की सीबीआई से जाँच कराई जाए और समुचित मुआवजा भी दिया जाय।  

गौरतलब है कि पिछले दिनो बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 28 लोगो की मौत हो गई थी। इस मामले में अदालत ने जवाब मागते हुए चार सप्ताह बाद नियत किया है। 

Ajay kumar