UP ELECTION: इलाहाबाद में आज महारैलियों का दिन, राहुल-अखिलेश और शाह करेंगे रोड शो

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 11:33 AM (IST)

इलाहाबाद:यूपी में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज इलाहाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव रोड शो करेंगे। वहीं अमित शाह मंगलवार को इलाहाबाद में ट्रांसपोर्ट नगर धर्म मूर्ति के सामने एक सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद रोड शो करते हुए अल्लापुर पहुचेंगे। रोड शो सुलाकी चौराहा पर खत्म होगा।

राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो
जानकारी के अनुसार राहुल-अखिलेश का रोड शो तीन विधानसभा क्षेत्रों शहर उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी से होकर गुजरेगा, जो करीब 3 घंटे तक चलेगा। रोड शो बालसम चौराहा से 1 बजे शुरू होगा, जो आनंद भवन, इविवि चौराहा, मनमोहन पार्क ये होते हुए आनंद अस्पताल पहुंचेगा। आनंद अस्पताल से ट्रैफिक पुलिस लाइन चौराहा, सर्कुलर रोड, एजी ऑफिस, गवर्नमेंट प्रेस चौराहा, नगर निगम चौराहा, पानी टंकी, नुरुल्ला रोड, शौकत अली रोड होते हुए अतरसुइया गोल पार्क पर रोड शो खत्म होगा।

23 फरवरी को इन 12 जिलों में होगा मतदान
आपको बता दें कि चौथे चरण के मतदान में 12 जिलों की 53 सीटों पर वोटिंग होनी है। इन जिलों में रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर शामिल है। चौथे चरण में 680 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।