इलाहाबाद यूनिवर्सिटीः जमातियों के मददगार प्रो. शाहिद पर विवि प्रशासन ने बिठाई जांच

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 07:13 PM (IST)

प्रयागराजः कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज में लबलीगी जमात ने संक्रमित मरीजों की संख्या को और भी बढ़ा दिया है। ऐसे में विदेशी जमातियों की मदद करने के आरोपी इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को महामारी एक्ट के तहत गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब प्रोफेसर शाहिद के खिलाफ मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है।

बता दें कि कुलपति प्रोफेसर आरआर तिवारी ने पांच प्रोफेसरों की कमेटी को जांच सौंपी है।  जांच रिपोर्ट कार्य परिषद की बैठक में रखी जायेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद के निलंबन के बाद की कार्रवाई होगी। बता दें प्रोफेसर मो शाहिद पुलिस ने 21 अप्रैल को 16 विदेशी जमातियों समेत 30 लोगों को जेल भेजा था। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। विवि के वाइस चांसलर ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर को सस्पेंड करने का आदेश दिया था।

Author

Moulshree Tripathi