इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने जारी किया फरमान, कैंपस में पॉलीथिन प्रयोग किया तो खैर नहीं

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 04:16 PM (IST)

इलाहाबादः पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने पॉलीथिन के खिलाफ फरमान ज़ारी कर दिया है। अब यूनिवर्सिटी कैंपस व इसके सभी हॉस्टलों में पॉलीथिन के उपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पॉलीथिन मुक्त परिसर को लेकर सर्कुलर जारी किया है। 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस जारी कर यूनिवर्सिटी के शिक्षक, छात्र व सभी कैंटीन संचालकों को बताया है कि कैम्पस में पॉलीथिन से बनी किसी भी वस्तु को लेकर प्रवेश वर्जित है। वहीं कैंटीन व हॉस्टलों के मेस में अब पॉलीथिन, थर्मोकोल से बनी प्लेट, ग्लास पन्नी के उपयोग पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। 

यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि इसके लिए एक कमेटी बना दी गई है जोकि समय समय पर निगरानी करेगी। यही नहीं पॉलिथीन या इससे बने किसी तरह के प्रतिबन्धित व मानक के विपरीत बैग, थैला वगैरह लेकर कोई भी छात्र, कर्मचारी या शिक्षक कैम्पस में आते है तो उनपर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Ruby