BSP से निष्कासित लाल जी वर्मा का बड़ा आरोप, गलत फीडिंग देकर पार्टी किया गया निष्कासित

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 09:19 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: बसपा से निष्कासित बहुजन समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व चिकित्सा स्थ्य मंत्री लाल जी वर्मा ने जिला पार्टी कमेटी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बिना किसी नाम लिए हुए ही गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा पंचायत चुनाव के दौरान गलत फीडिंग देकर हमारे खिलाफ साजिश रच कर पार्टी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उन्होंने कहा पंचायत चुनाव के दौरान मैं पीजीआई लखनऊ में भर्ती था। पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त बता कर बाहर किया जाना पूरी तरह से गतल है। उन्होंने कहा मै प्रयास में हूं कि बहन जी से एक बार बात करके उन्हें सही तथ्य बताने का प्रयास करूंगा। 

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा में बसपा नेता लालजी वर्मा और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में बृहस्पतिवार को दल से निकाल दिया है। पार्टी से निकाले जाने के बाद वर्मा ने विशेष बातचीत में कहा, ''मुझे खुद नहीं समझ में आ रहा है कि मुझे पार्टी से क्यों निकाला गया है? जिला पंचायत के चुनाव के दौरान में कोरोना से पीड़ित होकर राजधानी के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 14 दिन भर्ती था, ऑक्सीजन सपोर्ट पर था, अपना इलाज करा रहा था। इलाज के दौरान बहन जी (मायावती) ने मुझे फोन कर मेरा हाल चाल लिया और आराम करने की सलाह दी। बीमार होने के कारण ही पंचायत चुनाव में पार्टी के लिये काम नहीं कर पाया था। परंतु इस बात से मै दुखी हूं बहन जी से मिलकर मतभेद को दूर करूगा। 

Content Writer

Ramkesh