UP News: बहराइच में बलपूर्वक धर्मांतरण कराने का आरोप, आठ लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 02:55 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मुर्तिहा गांव में बलपूर्वक धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को मुर्तिहा थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने, बलपूर्वक धर्मांतरण कराने तथा धर्मांतरण रोकने पर मारपीट व अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुर्तिहा थाना अंतर्गत लालबोझा गांव में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता संदीप सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें एक प्रार्थना सभा में बलपूर्वक धर्मांतरण कराए जाने की सूचना मिली थी, और वह इन्हें रोकने के लिए वहां पहुंचे, जहां कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static