हाथी का बटन दबाने पर ''कमल'' को वोट जाने के आरोप को बिजनौर के सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया निराधार

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 11:41 AM (IST)

बिजनौर: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को हो रहे मतदान के दौरान बिजनौर के कसौली गांव के मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने आरोप लगाया था कि हाथी का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही है। मतदाताओं के इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बिजनौर के सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोक पोलिंग के दौरान ऐसी कुछ बातें सामने आई थी, इसलिए पूरे सेट को ही बदल दिया गया।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान गुरूवार शाम 6 बजे संपन्न हो गया। प्रदेश की कुल 8 सीटों पर हुए मतदान पर कुल 63.19 प्रतिशत वोटिंग हुई। इससे पहले सुबह 7 बजे से मतगणना जारी रही। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा था। मतदान के लिए जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिए गए थे। कहीं भी गड़बड़ी करने वालों अथवा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों से पूरी सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए थे।

Anil Kapoor