सहारनपुर में लगभग हर दिन सड़क हादसे में जाती है जान

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 01:25 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पिछले 5 महीनों के दौरान लगभग हर रोज एक शख्स सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहा है। पुलिस अधीक्षक यातायात अर्पणा गुप्ता ने गुरूवार को यहां बताया कि मुजफ्फरनगर- सहारनपुर नेशनल हाइवे ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं और 46 मौतें अकेले इसी क्षेत्र में हुईं।

लोगों को वाहन चलाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को अभियान चलाया जा रहा है। पेट्रऊोल पंप मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे दुपहिया वाहन चालकों को, जिनके पास हेलमेट नहीं है, उनको पेट्रऊोल ना दें। उन्होने बताया कि साल के पहले पांच माह में सहारनपुर जिले में 132 हादसों सड़क हादसों में 133 लोगों की जान गई है। इनमें 119 पुरूष और 13 महिलाएं और एक बच्चा है।

Tamanna Bhardwaj