प्रचंड गर्मी के साथ-साथ डायरिया का भी बड़ा प्रकोप, 30 प्रतिशत तक बढ़े मरीज

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 06:38 PM (IST)

गोरखपुर : जिले में बढ़ रही प्रचंड गर्मी के साथ-साथ डायरिया ने भी अपना प्रकोप बढ़ाना शुरू कर दिया है। सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय में हर रोज सर्दी जुकाम व लू लगने की समस्या के साथ बड़ी मात्रा में डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर बिके सुमन ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में उल्टी, दस्त और डायरिया के मरीज अधिक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत तक डायरिया के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। सांस फूलने के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।

उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव होता है तो लोग भी लापरवाह हो जाते हैं। तेज धूप से निकलकर आने पर लोग तत्काल ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम का सेवन करते हैं। जिससे गले का इन्फेक्शन बढ़ता है। इस गले की इन्फेक्शन की वजह से बुखार, खांसी, जुकाम की समस्या शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदूषित जल और प्रदूषित भोजन करने से बीमारियां बढ़ती है।डॉ सुमन के मुताबिक डायरिया मुख्य रूप से मक्खियों, खराब पानी के सेवन करने बासी भोजन ग्रहण करने से फैलता है। खानपान में सावधानी बरतने पर डायरिया व पेट से संबंधित अन्य बीमारी होती हैं।

ध्यान कैसे रखें:-
-अपने घरों व आसपास की साफ सफाई रखें।
-बाजार में बिक रहे कटे हुए फल व खाद्य सामग्री से परहेज करें
-बच्चों को सुबह और रात की ठंड से बचाएं
-ठंडा पानी का प्रयोग करने से बचें
-धूप से आकर एसी कूलर ना चलाएं
-पानी उबालकर गुनगुना पिए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj