कासगंज: अल्ताफ की मौत मामले में आया नया मोड़, लापता किशोरी बरामद

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 05:32 PM (IST)

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस कस्टडी में अल्ताफ की मौत मामले में नया मोड़ आया गया है। कासगंज पुलिस ने लापता किशोरी को रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। किशोरी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसके बयान दर्ज करा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी का अल्ताफ के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। अल्ताफ किशोरी से शादी करना चाहता था परंतु उसके पास पैसे नहीं थे। उसने किशोरी को बताया कि वह बहुत गरीब है जब उसके पास पैसे का इंतजाम हो जाएगा तो शादी कर लेगा। परंतु युवती नाबालिग थी जिसकी वजह से वहीं शादी नहीं कर सका। आरोप है कि युवक नौकरी दिलाने के बहाने किशोरी को बुलाया फिर उसे अपने दोस्तों के साथ मथुरा भेज दिया।  

बता दें कि किशोरी के लापता मामले में अल्ताफ को पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए घर से उठाया था। परंतु उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में थाने में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में सफाई देते हुए बताया कि युवक पूछताछ के दौरान बाथरूम जाने की बात कही और पुलिस ने उसे थाने के अन्दर बने बाथरूम में भेज दिया। बताया जाता है कि अल्ताफ ने जैकेट की डोरी से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। पीड़ित परिजनों ने मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने अल्ताफ की पुलिस पिटाई से उसकी मौत हो गई। वहीं मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। वहीं परिजनों की तहरीर पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static