तेज रफ्तार का कहर : पेड़ से टकराई ऑल्टो, कार सवार सभी की मौत, परिजनों में पसरा मातम

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 11:33 AM (IST)

महराजगंज (मार्तण्ड गुप्ता) : महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के निचलौल बहुआर मार्ग पर बीती रात करीब 11 बजे वन देवी स्थान के पास जंगल में एक तेज रफ्तार अल्टो कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार की चारों परिया ऊपर की तरफ हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निचलौल गौरव कुमार कनौजिया मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी का जायजा लिया। जिसके बाद तीन लोगों को गाड़ी के बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत्य घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र रामानंद निवासी बजहा उर्फ अहिरौली थाना निचलौल जनपद महाराजगंज उम्र 23 वर्ष के घर पर शोभित उर्फ कलुआ पुत्र परमहंस निवासी कोटवा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया, देवानंद उर्फ लकङू पुत्र विश्वकर्मा निवासी भुजौली बाजार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर रिश्तेदारी में आए हुए थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 9 बजे तीनों लोग एक ऑल्टो कार में सवार होकर निचलौल आए थे। जहां से वापस लौटते समय निचलौल बहुआर मार्ग पर जंगल में कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें तीनों की मृत्यु हो गई है। सूचना पर निचलौल सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static