अमेठी के विकास के लिए सदैव तत्पर: स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 03:36 PM (IST)

 

अमेठीः केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि वह अमेठी के विकास और सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। ईरानी ने अमेठी के जगदीशपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अमेठी में मैं अपने विधायकों एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अब तक 50 करोड़ रुपये का विकास कर चुकी हूं और इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं।''

उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी ने मुझे एक सांसद के रूप में नहीं, दीदी के रूप में चुना है। अमेठी मेरा घर परिवार है, इसके विकास और सम्मान की रक्षा के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘बालिकाओं की शिक्षा पर समाज को, परिवार को और हम सबको मिलकर विशेष ध्यान देना चाहिए। बेटियां शिक्षित होंगी तो उससे समाज मजबूत होगा, घर का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। इसलिए बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।''

स्मृति ने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा, ‘‘महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान की रक्षा पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है जो भी व्यक्ति महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के साथ खिलवाड़ करता है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं। यह बात मैं एक सांसद के रूप में यहां के पुलिस अधीक्षक से कह रही हूं।''

उन्होंने कहा कि अमेठी के हर विकासखंड में सांसद निधि और प्रदेश सरकार के सहयोग से अग्निशमन केंद्र बनाए जाएंगे ताकि अमेठी में आए दिन होने वाले अग्निकांड से निपटा जा सके। अमेठी के एक दिन के दौरे पर आयी सांसद स्मृति ईरानी ने आज जगदीशपुर में राजकीय कन्या महाविद्यालय की आधार शिला रखी। यहीं पर अग्निशमन स्टेशन के लिए बिल्डिंग का भी शिलान्यास और 26 स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री समूह विवाह के तहत 21 जोड़ों के आशीर्वाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सखी वन स्टांप सेंटर का शिलान्यास भी किया।

 

Tamanna Bhardwaj