जयाप्रदा के बचाव में उतरे अमर, बोले -निर्भया कांड पर आंसू बहाने वाली जया बच्चन अब चुप क्यों?

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 02:03 PM (IST)

लखनऊः भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी कर सपा के वरीष्ठ नेता आजम खां आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। विपक्षी नेता सपा नेता की कड़ी आलोचना कर रहें हैं तो वहीं कई नेत्रियां और नेता जया के बचाव में उतरे हैं। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद अमर सिंह जया के बचाव के लिए सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि निर्भया कांड पर आंसू बहाने वाली सपा सांसद जया बच्चन अब चुप क्यों हैं।

एक निजी चैनल से बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि जयप्रदा जया बच्चन की सह्नेत्री रह चुकी हैं। उनके खिलाफ पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता ने अमर्यादित टिप्पणी की है। ऐसे में वे चुप क्यों हैं। वहीं आजम पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम चंगेज खान का प्रतीक है। आजम ने महिलाओं के आबरू को तार-तार किया है। आजम खान ने रामपुर में बच्चियों पर तेजाबी हमले की धमकी दी।

अमर सिंह ने कहा कि आजम खान ने उन लोगों पर हमला बोला जिनका सियासत से कोई वास्ता नहीं। अमर सिंह ने कहा कि आजम खान ने कश्मीर और सेना को लेकर भी कई विवादित बयान दिए हैं।

Tamanna Bhardwaj