अमर सिंह बोले-रामगोपाल हैं ''नपुंसक'', मैंने नहीं कराया बाप-बेटे में झगड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में घरेलू कलह अब मंच तक पहुंच गया है। सपा में शुरू हुए इस घमासान के लिए एख ही इंसान का नाम लिया जा रहा है और वह है अमर सिंह का। सोमवार को सपा की बैठक में सीएम अखिलेश यादव ने तो खुलकर अमर सिंह का नाम लिया और सभी हालातों के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया। इतना ही नहीं अखिलेश ने तो अमर सिंह को दलाल तक कह दिया। अखिलेख के हमले के बाद अमर सिंह खुद अपने बचाव में उतरे हैं। अमर सिंह ने पार्टी से बर्खास्त रामगोपाल यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें नपुंसक तक बोल डाला। 

एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा कि रामगोपाल नपुंसक हैं। अखिलेश पर अमर ने कहा कि उनके लिए कोई गुस्सा नहीं है। दलाल कहे जाने पर अमर सिंह ने कहा कि वे अखिलेश को बचपन से देखते आ रहे हैं, वह मेरी गोद में खेला है, मुझे अंकल बोलता था। अगर उसे लगता है कि मैंने अखबार में खबर छपवाई है तो एक बार फोन करके मुझसे पूछ लेता कि अंकल क्या मामला है। अमर सिंह ने कहा कि वे दोनों के झगड़े के जिम्मेदार नहीं हैं क्योंकि बाप और बेटे में झगड़ा लगाकर उन्हें क्या मिलेगा।

सिंह ने कहा कि अखिलेश को इस बात को समझना होगा कि मुलायम जैसे उनके पिता हैं, सपा के भी वे पिता हैं। बता दें कि खुद मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को बैठक में कहा था कि अमर सिंह नहीं होते तो मुझे 7 साल की जेल हो जाती। शिवपाल और अमर सिंह के खिलाफ नहीं सुन सकता।