रामपुर जाकर मुसीबत में फंसे अमर सिंह, प्रेस कांफ्रेंस में चलीं मेज और कुर्सियां

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 05:01 PM (IST)

रामपुरः रामपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह की प्रेस कांफ्रेंस में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान मेज और कुर्सियां भी चलीं। जिसके चलते अमर सिंह को मौके से निकलना पड़ा।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमर सिंह ने आजम खान को खां साहब कहकर संबोधित किया। इस दौरान एक शख्स ने खां साहब कहने पर आपत्ति जताई। इसके बाद अमर सिंह के समर्थक और उस शख्स के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते प्रेस कांफ्रेंस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ लोगों ने मेज और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। बवाल बढ़ता देख अमर सिंह वहां से चले गए। 

बता दें कि, अमर सिंह ने आजम खान द्वारा दिए बयान को लेकर बीते मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सपा नेता पर हमला बोला था। अमर सिंह ने बुधवार को राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें आजम खान द्वारा दिए गए विवादित बयान की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आजम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की भी मांग की। 
 

Deepika Rajput