अमर सिंह ने अखिलेश को बताया औरंगजेब, तो खिलजी से की आजम की तुलना

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 02:38 PM (IST)

मैनपुरीः राज्यसभा सांसद व पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश की तुलना औरंगजेब से कर डाली। उन्होंने कहा कि दशरथ ने भगवान राम को 14 साल का वनवास दिया, लेकिन अखिलेश ने औरंगजेब की तरह अपने पिता को राजनीतिक उम्रकैद दे दी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये (अखिलेश) औरंगजेब ही हैं और उनकी राजनीति मुगलवी अंदाज की राजनीति है।

दरअसल, अमर सिंह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि वह अब ना मुलायम सिंह से बात करते हैं और ना ही उनसे मिलते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार मुलायम सिंह ने पार्टी हमें निकाला, दूसरी बार अब उनके सुपुत्र ने उन्हें ही पार्टी से निकाल दिया।

सांसद इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने सपा के कद्दावर नेता आजम खान को अल्लाउद्दीन खिलजी और जयाप्रदा को पद्मावती बताया।