राम मंदिर पर बोले अमर सिंह- राज्यसभा में बिल लाए भाजपा, तब पता चलेगा कौन...

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 05:08 PM (IST)

मुरादाबादः राम मंदिर निर्माण पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वहां पहले से मंदिर है, जहां राम लला की पूजा अर्चना हो रही है। मंदिर निर्माण की तारीख की नहीं उसको भव्य बनाने की तैयारी करनी है।

सिंह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए किसी तारीख की घोषणा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अयोध्या में पहले से राम मंदिर है। वहां पहले से ही रामलला की पूजा-अर्चना हो रही है। केवल वहां राम मंदिर का भव्य निर्माण होना बाकी है। कांग्रेस के लोगों ने मंदिर के ताले खुलवाए थे।

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट का फैसला मंदिर के पक्ष में नहीं आता है तो भाजपा की सरकार राज्यसभा में बिल लाए। अगर बिल का विरोध होता है तो पता चल जाएगा कि कौन फर्जी हिन्दू है यानी कौन हिन्दूवादी है और कौन नमाजवादी है। कोर्ट के तिरस्कार के बाद सभी को तैयारी पूरी रखनी चाहिए।

बता दें कि अमर सिंह मुरादाबाद के पंचायत भवन में दो दिन तक चलने वाले मिशन मोदी अगेन पीएम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ये सब बातें कहीं। 

Tamanna Bhardwaj