अंबेडकर की प्रतिमा हटाने को लेकर बढ़ा विवाद, हड़ताल पर बैठे वकील

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 09:47 AM (IST)

गाजियाबाद: गाजियबाद कोर्ट परिसर में बाबा अंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। वकीलों द्वारा लगाई गई अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार रात प्रशासन ने हटा दिया, जिसके बाद नाराज वकील कोर्ट का कामकाज ठप कर हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस समय इलाके में हालात काफी तनावपूर्ण हैं, जिसे देखते हुए एनसीआर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि जिले के कोर्ट परिसर में 31 दिसंबर की रात कुछ वकीलों ने बाबा अंबेडकर की मूर्ति चोरी छुपे स्थापित कर दी थी। जिसके बाद से कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया। वकीलों द्वारा लगाई गई मूर्ति को प्रशासन की टीम ने मंगलवार रात हटा दिया। जिसके बाद हंगामा बढ़ गया। मौके पर वकीलों पर लाठीचार्ज भी किया। कोर्ट में इस समय भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए फिलहाल में 6 एसओ तैनात रहेंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए हापुड़ और नोएडा से भी पुलिस बल को बुलवाया गया है।  

Punjab Kesari