अम्बेडकरनगर: तालाब खोदाई घोटाले में सीडीओ की बड़ी कार्रवाई, प्रधान-सचिव समेत कई पर मुकदमा

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 07:53 PM (IST)

अम्बेडकर नगर ( कार्तिकेय द्विवेदी): जिले के कटेहरी ब्लॉक के सरखने किसुनीपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत तालाब खुदाई में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि 5 लाख 41 हजार रुपये की धनराशि का गबन किया गया। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आनंद शुक्ला ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। आदेश पर बीडीओ कटेहरी ने महरुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

PunjabKesari

एपीओ की सेवा समाप्त करने का नोटिस
सीडीओ ने तकनीकी सहायक और एपीओ की सेवा समाप्त करने का नोटिस जारी किया है, जबकि ग्राम प्रधान को पंचायती राज एक्ट की धारा 95(जी) के तहत नोटिस भेजा गया। पंचायत सचिव के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

मनरेगा मस्टररोल में मिली खामिया
जांच में पाया गया कि 18 हजार घनमीटर मिट्टी के उठान का भुगतान दिखाया गया, लेकिन मौके पर केवल 280 घनमीटर मिट्टी ही निकली थी। मनरेगा मस्टररोल में कटिंग मिली और काम शुरू होने की तस्वीरें तो मौजूद थीं, लेकिन कार्य पूरा होने और समापन की तस्वीरें गायब थीं। इससे गबन की पुष्टि हुई।

गौरतलब है कि डीसी मनरेगा की अध्यक्षता वाली जांच टीम ने पहले इस प्रकरण में क्लीन चिट दी थी। अब सीडीओ ने पूरी जांच टीम, जिसमें एपीओ, जेई और युवा कल्याण विभाग के बीईओ शामिल थे, के खिलाफ विभागीय  की संस्तुति शासन को भेजी है। डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के साथ मौके पर जाकर जांच की थी। मौके की सच्चाई सामने आने के बाद ही यह कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static