अंबेडकरनगर: गौतस्करी गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:55 PM (IST)

अंबेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में बुधवार देर रात मालीपुर थाना क्षेत्र के बरौलिया–आशानंदपुर मार्ग पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक इनामी बदमाश समशेर को गोली लग गई, जबकि उसका साथी हर्षित चौबे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

कई मामलों में फरार चल रहा था तस्कर
जानकारी के अनुसार, मालीपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गौतस्करी में लिप्त अपराधी समशेर अपने साथी के साथ इलाके में सक्रिय है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में समशेर को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल समशेर को पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, समशेर पर गौतस्करी और अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं, और उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था। 

गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पर की कार्रवाई 
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अपराधी हर्षित चौबे से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों आरोपी इलाके में गौतस्करी और अवैध तस्करी से जुड़ी गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय थे।

एसपी बोले- कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई कार्रवाई
एसपी अंबेडकरनगर ने बताया कि मुठभेड़ पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई। दोनों अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को सफलता पर प्रशंसा-पत्र देने की घोषणा की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static