वाराणसी में अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, गुस्साए लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 11:12 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जंसा क्षेत्र में भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के खिलाफ मंगलवार को दलित समुदाय के लोगों ने यहां धरना-प्रदर्शन किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौखंडी गांव में शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा तोड़े जाने के खिलाफ गुस्साये स्थानीय लोगों ने भाऊपुर-कालिका धाम मार्ग पर जाम कर प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन की ओर से उसी स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित करने के आश्वासन के बाद आंदोलनकारी शांत हुए तथा यातायात व्यवस्था सामान्य हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी की तहरीर पर जंसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच झड़पें हईं जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में किया। ऐहतियातन गांव में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है तथा सुरक्षा निगरानी की जा रही है। बीरेंद्र त्यागी वार्ता

Tamanna Bhardwaj