कौशांबी में शरारती तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, सकते में प्रशासन

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 11:18 AM (IST)

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाकर अमन चैन बिगाड़ने की नापाक कोशिश की। हालांकि, पुलिस की सजगता से यह टल गया।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि रामपुर धाम आवा गांव में अंबेडकर बुध सेवा संस्थान द्वारा स्थापित डॉ. अंबेडकर एवं भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा बीती रात अज्ञात लोगों ने मामूली रूप से तोड़ दी थी। बसपा कार्यकर्ताओं के विरोध में आ जाने से अस्थानी प्रशासन सकते में आ गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तोड़ी गई दोनों प्रतिमाओं को बाहर से लाकर स्थापित किए जाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
PunjabKesari
क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने दोनों प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया। इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौके पर शांति बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static