अम्बेडकरनगर में थम नहीं रहा है कोरोना का संक्रमण, एक गांव में 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 04:18 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: कोरोना संक्रमण अब तेजी से गांव में फैल रहा है। गांव में लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है। इसी क्रम में अम्बेडकरनगर जिला के एक गांव में 32 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेज कर गांव को सील कर दिया है। एहतियातन गांव में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रिय होकर पूरे गांव में एक घर के लोगों की कोरोना जांच कर रही है।

जलालपुर एसडीएम अभय कुमार पांडेय ने बताया जिला के भियांव ब्लाक के बलियारी गांव में 32 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। पूरे गांव को सील कर दिया गया है। गांव से आवागमन को बंद कर दिया गया है और गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हर घर के हर सदस्य की जांच की जाएगी सभी का सेम्पल लिया जाएगा। मेडिकल किट की भी व्यवस्था है। गांव वालों के लिए कच्चा खाद्यान्न और सब्जी की व्यवस्था की गई है। गाड़ी गांव में जाएगी जिसे जो भी आवश्यकता होगी वो खरीद लेगा। जिसे लगों को खाने पीने की कोई परेशानी न हो।

Content Writer

Ramkesh