एंबुलेंस केसः माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ जारी वारंट, 14 जून को तलब

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 11:13 AM (IST)

बाराबंकी: जेल में बंद माफिया बाहुबली मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस मामले में 14 जून को तलब किया गया है। सीजेएम कोर्ट के प्रभारी ने माफिया के खिलाफ वारंट जारी किया है। बाराबंकी पुलिस की टीम ने बांदा जेल जाकर मुख्तार से पूछताछ की थी जिसमें पुलिस ने बताया था कि मुख्तार ने अपने बयान में संलिप्तता  स्वीकार की थी।

बता दें कि साल 2013 में रजिस्टर्ड एंबुलेंस यूपी 41 एटी 7171 के संबंध में पुलिस ने मुख्तार से पूछताछ की थी। उसके मुताबिक साल 2013 से ही वह उस एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने इसी मामले में मऊ के संजीवनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर अलका राय पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया था। वहीं तफ्तीश में मुख्तार अंसारी को साजिश का आरोपी बनाते हुए कई और को भी मुकदमे में शामिल किया गया था। गौरतलब है कि मुख्तार के गुर्गे राजनाथ यादव के बाद डॉक्टर अलका और शेष नाथ राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static