मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, डॉ अल्का राय के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 12:38 PM (IST)

लखनऊ: माफिया विधायक मुख्तार अंसारी के द्वारा इस्तेमाल की गई  एम्बुलेंस पर बवाल मचन के बाद प्रशासन इसकी जांच कराई तो इसका रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला है। इस मामले में बाराबंकी पुलिस ने नगर कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि बाराबंकी जिले के निवासी डॉ अल्का राय के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी है। जांच में पता चला है कि  UP 41 AT 7171 नम्बर की एम्बुलेंस जिस वोटर आईडी एवं निवास प्रमाण पत्र से रजिस्ट्रेशन हुआ है वह भी  फर्जी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि बता दें कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। उत्तर प्रदेश सरकार उसे यूपी में लाना चाहती है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले में कोर्ट ने पंजाब सरकार दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने के निर्देश दिए हैं। 

Content Writer

Ramkesh