बुआ-भतीजे का शव घर तक पहुंचाने के लिए ऐंबुलेंस ने मांगी रिश्वत, परिजनों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 07:33 PM (IST)

बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पहले तो सड़क हादसे में बुआ-भतीजे की जान चली गई। और फिर उनकी लाश को घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस चालक ने 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर डाली। जिसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बागपत के बाइक सवार बुआ-भतीजे की शामली में सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव को लेकर परिजन बागपत पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां दोनों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों ने शव को गांव में ले जाने के लिए एम्बुलेंस चालक से कहा तो उसने 2 हजार रुपये की मांग रख दी। जबकि शव वाहन निशुल्क शवों को ले जाने के लिए है।

जमकर काटा हंगामा
जिससे गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। वहीं मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ भूपेंद्र चौधरी ने मामले जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। फिलहाल दोनों के शवों को भिजवा दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस चालक पर रिश्वतखोरी और संवेदनहीनता का आरोप लगाया है।