अमेठीः हादसे के दौरान जिले में जर्जर हुए सात पोल, 24 घंटे गुल रही बिजली

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 05:04 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक हादसे के दौरान सात पोल जर्जर हो गए और तार टूट गए, जिसके चलते यहां 24 घंटे बिजली गुल रही।

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत रेलवे स्टेशन मोड़ के पास शुक्रवार देर रात डंपर व ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान को तोड़ते हुए बिजली के पोल से टकरा कर बीच सड़क में पलट गया। दुर्घटना में सात पोल जर्जर हो गए और तार टूट गए। इससे शहर भर की बिजली गुल हो गई। घटना में सात बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए।

गौरीगंज विद्युत वितरण खंड प्रथम के लगभग 20 कर्मचारियों को लगाया गया। वहीं घंटों मशक्कत के बाद जीजीआइसी फीडर की आपूर्ति सुबह से बहाल होने से आधा कस्बे वासियों को राहत मिली।

Tamanna Bhardwaj