अमेठीः घूस लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 03:04 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश में अपराध, अपराधी व भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। इसके बावजूद धड़ल्ले के साथ भ्रष्टाचार का गेम खेला जा रहा है और भ्रष्ट अधिकारी अपनी जेब भी गर्म कर रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी से है। जहां जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा बकाया वेतन एवं अन्य देयकों के भुगतान के लिए रंगे हाथों 30 हजार का घूस लेते पाई गईं हैं। इसके बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक विजिलेंस अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मिश्रा के खिलाफ जिले के गौरीगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 संशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा सात के तहत केस दर्ज कराया गया है। अमेठी के पंचायतराज विभाग के एक सफाईकर्मी ने विजिलेंस लखनऊ के एसपी (अभिसूचना) से शिकायत की थी कि उसके बकाया वेतन एवं अन्य देयकों के भुगतान के लिए डीपीआरओर श्रेया द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की जा रही है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi