अमेठी: दशहरे के लिए पुलिस मुस्तैद, हर गतिविधि पर रखेगी पैनी नजर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 02:30 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दशहरा मेला को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है। मेला, जुलूस व महोत्सव के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस पहले से ही सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। 

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवरात्र में होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जायस, मोहनगंज, फुरसतगंज व शिवरतनगंज थाना क्षेत्रों में मूर्ति स्थापित हो गई हैं, जबकि गौरीगंज, अमेठी व मुसाफिरखाना सर्किल में दशहरा के बाद मूर्ति स्थापित होंगी। 

विसर्जन जुलूस के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसको लेकर पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस के साथ ही पीएसी, होमगार्ड व चौकीदारों को भी लगाया गया है। 
 

Deepika Rajput