अमेठी में बारिश ने मचाया हाहाकार: ढहे कईं मकान, मासूम सहित 5 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 03:03 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। भारी बारिश के कारण यहां कईं कच्चे मकान ढह गए। जिसमें एक मासूम समेत 5 लोगों की मौत हो गई। 

मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र केबाजारशुकुल थानाक्षेत्र केफाजिलपुर गांव में अवसान लाल के कच्चे मकान की दीवार ढह गई। मलबे में दबने से उनकी पत्‍‌नी राजपती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना थानाक्षेत्र के देसउपुर मजरे बाहरपुर गांव की है। जहां राजकरन के कच्चे मकान की गिर गई और मलबे में दबने से उनकी मौत हो गई।

तीसरी घटना में जोगा गयासपुर में जोखू का कच्चा मकान गिर गया। हादसे में उनकी दो वर्षीय पुत्री आरोही की मौत हो गई। चौथी घटना जगदीशपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पूरब गांव में रामचंदर का कच्चा मकान ढहने से उनकी पत्‍‌नी लखना की मौत हो गई। पांचवी घटना जामों थानाक्षेत्र के रमदासीपुर में सिद्धनाथ पासी के दीवार गिरने से छप्पर के नीचे लेटी मेड़ा देवी पत्‍‌नी छेदी लाल की मौत हो गई।

फिलहाल सूचना पर राजस्वकर्मियों ने गाव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है। 
 

Deepika Rajput