राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में जिला अस्पताल का खस्ता हाल, जांच में मिले 7 डॉक्टर नदारद

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 06:11 PM (IST)

अमेठीः राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में डीएम ने अचानक जिला अस्पताल और जल निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। इस दौरान काफी अधिकारी गैर हाजिर पाए गए। इसको लेकर डीएम ने अस्पताल के सीएमओ को जमकर फटकार लगाई। वहीं जल निगम में भी कमियां पाए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।

बता दें कि डीएम शकुंतला गौतम जिला मुख्यालय स्थित गौरीगंज मलिक मोहम्मद जायसी सयुंक्त जिला अस्पताल और जल निगम विभाग में गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंची। यहां अस्पताल में 7 डॉक्टर के अलावा आधा दर्जन कर्मचारी नदारद मिले। तभी गुस्साई डीएम ने सभी गैर हाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश सीएमओ को दिया।

उधर, जल निगम कार्यालय का हाल भी कुछ इसी तरह का था। यहां उन्होंने दूषित पानी के टेस्टिंग लैब और कार्यालय का निरीक्षण किया। वहीं लापरवाह अधिकारियों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। 


 

Tamanna Bhardwaj