अमेठीः इंदौर-पटना एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, रेल यातायात रहा प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 12:06 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शुक्रवार रात फाटक खुला होने के कारण इंदौर-पटना एक्सप्रेस ने एक सीमेंट लदे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रक दो हिस्सों में बंटकर गड्ढे में जा गिरा। इससे रेल यातायात प्रभावित हो गया। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

कादूनाला-थौरी मार्ग वाराणसी -लखनऊ रेलखंड 113 ए क्रासिंग पर दो दिन पहले रेलवे फाटक में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस कारण गेट बंद नहीं हो रहा था। रेलवे की मानें तो कासन पर ट्रेनों का आवागमन कराया जा रहा था। मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी जारी थी।

इस बीच पटना से इंदौर जारी एक्सप्रेस गुजर रही थी। गेट खुल देख हालियापुर की तरफ से जा रही सीमेंट लदी ट्रक रेलवे लाइन पार कर रही थी। अचानक ट्रेन आने से दोनों की टक्कर हो गई। 
 

Tamanna Bhardwaj