अमेठीः बदमाशों ने यूको बैंक के कर्मचारियों से की 26 लाख की लूट, बरसाई गोलियां

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 04:52 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में बाइक सवार बदमाशों ने यूको बैंक के कर्मचारियों से 26 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। इस दौरान जब कर्मचारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली कार पर जा लगी। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत थाने में की।

मामला पीपरपुर थानाक्षेत्र के परसोइया बाबूगंज स्थित यूको बैंक का है। यूको बैंक के कर्मचारी निजी वाहन से आज 26 लाख रुपये लेकर यूको बैंक घोरहा ब्रांच जा रहे थे। इसी दौरान कुछ बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर कर्मचारियों को घेर कर उनसे बैग छीन लिया। इस दौरान कर्मचारियों से बदमाशों की छीना झपटी भी हुई, लेकिन बदमाश गोली चलाकर फरार हो गए।

जिसके बाद कर्मचारियों ने इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश में दबीश दे रही है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static