अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने उसरहिया गांव को मुहैया करवाया शुद्ध पेयजल

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 04:29 PM (IST)

अमेठी: अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उसरहिया गांव में पानी का टैंकर भेजकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया है।

चुनाव प्रचार के दौरान गांव के लोगों ने उनसे गांव में खारा पानी होने की शिकायत करते हुए गांव शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की थी। पानी के टैंकर के साथ गांव पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने गांव वालों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराते हुए कहा कि जल्द इसका स्थाई समाधान किया जाएगा। दीदी स्मृति अमेठी के सम्पूर्ण विकास को लेकर फिक्रमंद हैं।

गांव में प्रतिदिन पानी का टैंकर स्थाई समाधान होने तक भेजा जाएगा। साथ ही संसदीय क्षेत्र के कुछ अन्य गांवों में भी खारा पानी होने के चलते लोगों को परेशानी है। वह भी जल्द इस तरह की व्यवस्था की जाएगी।

Tamanna Bhardwaj