बृजेश पाठक ने ओमप्रकाश राजभर को बताया अपना मित्र, कहा- राजभर कहीं भी रहें, पर हमारे साथ हैं
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 04:48 PM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की अटकलों के बीच कहा कि राजभर कहीं भी रहें, पर ‘हमारे मित्र हैं, हमारे साथ हैं।'
अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आए ब्रजेश पाठक से पत्रकारों ने जब यह पूछा कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजभर का भाजपा से गठबंधन होगा, तो उन्होंने कहा कि यह तो समय ही बताएगा लेकिन ‘‘राजभर हमारे मित्र हैं। वह कहीं भी रहें, लेकिन लंबे समय से हमारे साथ हैं , हमारी मित्र मंडली में हैं।''
गौरतलब है कि सुभासपा प्रमुख ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ा और उनके समेत पार्टी के चार विधायक जीते। राजभर को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया लेकिन डेढ़ साल के भीतर ही सरकार से उनके मतभेद सामने आए और उनका गठबंधन टूट गया। बाद में , राजभर ने 2022 का विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा और उनकी पार्टी ने छह सीट पर जीत हासिल की। हालांकि कुछ महीनों बाद ही सपा से भी उनका तालमेल खराब हो गया। अब भाजपा से फिर उनकी नजदीकी बढ़ रही है। वह सोमवार को विधान परिषद के चुनाव में उपमुख्यमंत्री के साथ ही मतदान करने जाते दिखे।
ये भी पढ़ें...
- Farrukhabad News: गंगा दशहरे पर स्नान पर्व के लिए आए एक दर्जन लोग गंगा में डूबे, 4 की मौत...पुलिस व्यवस्था की खुली पोल
इसके बाद एक बार फिर से उनके भाजपा से 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन करने की अटकलें तेज हो गई हैं। राष्ट्रपति चुनाव में भी राजभर ने भाजपा के उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया था। अमेठी कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के बाद पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अमेठी को श्रेष्ठ जनपद बनाने की योजना पर काम कर रही है क्योंकि अमेठी सरकार की श्रेष्ठता सूची में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी (अमेठी) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जो इस पर काम करेगी और अमेठी नंबर एक जनपद बनाया जायेगा। पाठक से अमेठी की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि अमेठी के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। उनका कहना था कि खाली पड़े सभी पदों को शीघ्र विज्ञापन निकालकर भरा जाएगा और अमेठी में उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था स्थापित की जाएगी ताकि अमेठी के लोगों को इलाज के लिए कहीं और न जाना पड़े।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

देवरिया हत्या कांड में जीवित बचे अनमोल से CM योगी ने की मुलाकात, जमीनी विवाद में 6 लोगों की हुई थी हत्या