अमेठीः स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के हर घर को सेनेटाइज कराएंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने कहा- ''यह उनका परिवार''

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 06:14 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट योगी आदित्यनाथ के वार से थमता दिख रहा है। लिहाजा कुछ सख्तियों के साथ आज से प्रदेश भर में अनलॉक भी जारी हो गया। इसी बीच आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेता लोग राजनीतिक रोटी भी सेंकते नजर आ रहे हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी से अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के हर घर को कांग्रेस के पूर अध्यक्ष व अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी सेनेटाइज करवाएंगे। इसी कड़ी में राहुल के निर्देश पर मंगलवार को छोटे- छोटे टैंकरों के मध्यम से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइजेशन अभियान शुरू कर दिया है।

इस बाबत अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में सभी नेतागढ़, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर गांव और कस्बों को सेनेटाइज कर रहें हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि बहादुरपुर की कासिमपुर ग्राम सभा के पूरे हकीम, नगड़ैयापुर सहित कई गांवों को सेनेटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में 20 हजार मास्क का वितरण कराया जा रहा है और जल्द ही दवाओं की किट भी वितरित की जाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी हर घड़ी अमेठी परिवार के साथ हैं। अमेठी उनका राजनीतिक क्षेत्र नहीं है बल्कि परिवार है और यहां के लोगों की सहायता करके उन्हें हर पल इसका एहसास भी कराया है।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi