अमेठी 24 घंटे के भीतर तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 16

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 04:44 PM (IST)

अमेठीः खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रदेश के अमेठी जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां 24 घंटे के अंदर 3 और मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 से बढ़कर 16 हो गई है।

बता दें कि यह तीनों पॉजिटिव लोग गौरीगंज और मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये लोग अभी हाल में ही बाहर से आए थे। 13 मई को 50 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जसमें 50 सैंपल रिपोर्ट में से 45 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 2 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static