आफत बनी बारिश: वर्षों से खड़े कस्तूरबा विद्यालय के जर्जर भवन का पिछला हिस्सा ढहा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 03:26 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश सहित राज्य के अधिकांश जिले भारी बारिश की चपेट में है। कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। इसी क्रम में अमेठी में विकास खंड में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को बारिश के चलते वर्षों से खड़े जर्जर भवन का पिछला हिस्सा ढह गया।

दरअसल, छात्राएं हैंडपंप पर पानी पी रही थीं कि अचानक जर्जर भवन का पश्चिमी भाग भर-भराकर गिर पड़ा। इस दौरान सभी बाल-बाल बच गए। विद्यालय की वार्डेन सुनीता गौड़ ने बताया कि भवन काफी पुराना है और जर्जर हालत में था। बरसात के चलते भवन की छत गिर गई।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बारिश का दौर इस सप्ताह के अंत तक चलेगा। भारी बारिश को देखते हुए पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में चेतावनी जारी की गई है और अधिकारियों को किसी भी स्थिति से सतर्क रहने को कहा गया है।
 

Deepika Rajput