Kumbh: बंद ट्रेनों के संचालन के लिए सपा छात्रसभा ने सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 10:45 AM (IST)

अमेठी: समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने कुंभ मेले (Kumbh Mela) को लेकर बंद ट्रेनों के संचालन के लिए स्टेशन अधीक्षक के जरिए रेलमंत्री (railway Minister) को ज्ञापन सौंपा है।

सपा छात्रसभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव (Jai Singh Pratap Yadav) ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि श्रद्धालुओं (Devotees) के आवागमन की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं, लेकिन अमेठी से होकर प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेने बंद हैं। प्रदेश सरकार (State government) की दोहरी नीति से श्रद्धालुओं को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समस्या का जल्द निस्तारण नहीं हुआ तो पार्टी पदाधिकारियों के साथ रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि, कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। कुंभ दुनिया के बड़े धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है। इस मेले को यूनेस्को (UNESCO) की भी मान्यता मिल चुकी है। कुंभ मेले की तैयारियों जोरों पर है। मेले में सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए इसके मद्देनजर एक मॉक ड्रिल प्रोग्राम (Mock drill program) भी आयोजित किया गया था।

Deepika Rajput