डिजिटल गांव के रूप में शुमार होने जा रहा अमेठी का यह गांव, स्मृति ईरानी करेंगी शुभारंभ

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 10:36 AM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का पिंडारा ठाकुर गांव जल्द डिजिटल होने जा रहा है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 1 सितंबर को अमेठी दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान वह जिले के पहले डिजिटल गांव का शुभारंभ करेंगी। वहीं पिंडारा ठाकुर गांव के एक डिजिटल गांव के रूप में विकसित होने को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है।

अमेठी में लगातार सक्रिय रह रहीं है केंद्रीय मंत्री 
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी से पराजित हो गईं थी, लेकिन पराजय के बाद भी स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय रहीं। माना जा रहा है कि अमेठी वासियों के लगातार संपर्क में रहने वाली स्मृति ईरानी का उनके साथ एक मजबूत रिश्ता कायम हो गया है, जो आगामी लोकसभा चुनाव में उनको फायदा पहुंचा सकता है। 

Deepika Rajput