भारी विरोध के बीच 'तांडव' की टीम ने मांगी माफी, कहा- ठेस पहुंचाने का नहीं था इरादा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 03:28 PM (IST)

लखनऊः अमेजन की वेब सीरीज तांडव को लेकर विवादों का स्वर तेज होता जा रहा है। वहीं हिंदू भावनाओं को आहत करने वाली वेब सीरीज रीलीज होते ही विवादों में घिर गई। चहुंओर विरोध को देखते हुए 'तांडव' की टीम ने माफी मांगी है।

बता दें कि तांडव वेब सीरीज के निर्माताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'वेब सीरीज की कास्ट और क्रू मेंबर्स का मकसद किसी व्यक्ति, जाति, संप्रदाय, नस्ल, धर्म या फिर सामुदायिक समूह की भावनाएं आहत करना नहीं था। इसके तहत किसी संस्थान, राजनीतिक दल या फिर किसी जीवित या मृत व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। तांडव की कास्ट और क्रू ने लोगों की आपत्तियों को संज्ञान में लिया है। यदि किसी भी भावनाएं इससे आहत हुई हैं तो हम बिना शर्त इसके लिए माफी मांगते हैं।

 

 

 

 

 

Moulshree Tripathi