लखनऊ पहुंचे अमित शाह, ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर कालीदास मार्ग के लिए हुए रवाना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 02:39 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके स्‍वागत के लिए बीजेपी नेताओं की भीड़ जुट गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही मंत्रिमंडल के कई मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे भी प्रोटोकॉल के तहत वहां मौजूद रहे।

एयरपोर्ट से सीधा अमित शाह और सीएम योगी गोमती नगर स्थित ज्योतिबा फुले समतामूलक चौराहे पहुंचे। यहां उन्होंने ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर माथा टेकने के बाद पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह 5 कालीदास मार्ग रवाना हो गए।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक शाह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे, उसके बाद वह सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे। शाह यहां लगभग 8 घंटा बिताएंगे। वह पार्टी नेताओं के अलावा सहयोगी दलों से भी बातचीत कर मतभेंदों को दूर करने की कोशिश करेंगे। शाह का यह दौरा विधान परिषद के लिए 11 उम्मीदवारों के नामों की सूची को भी अंतिम रूप देने में सहायक होगा, जबकि 15 अप्रैल के बाद योगी सरकार के विस्तार के बारे में भी चर्चा की जाएगी।  

Deepika Rajput