अमित शाह ने DGP सम्मेलन का किया शुभारंभ, PM मोदी भी सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 07:15 PM (IST)

लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां पुलिस महानिदेशकों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।  उत्तर प्रदेश में पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। गोमतीनगर विस्तार स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में आयोजित सम्मेलन में आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद, पुलिस सुधार, पुलिस आधुनिकीकरण, साइबर क्राइम व आंतरिक सुरक्षा सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी की संभावना है।  प्रदेश की तीन दिवसीय दौरे पर आये मोदी आज शाम झांसी से लखनऊ एयरपोटर् पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को सड़क मार्ग से डीजीपी मुख्यालय पहुंचेंगे और सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 20 नवंबर की रात भी राजभवन में रहेंगे और 21 नवंबर को सुबह करीब 9:20 बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंच कर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।  इस कार्यक्रम में राज्य/ केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, केंद्रीय सशस्त्र बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के मुखिया, सीबीआई के डायरेक्टर शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा आमंत्रित पुलिस अधिकारी आइबी, राज्य आइबी मुख्यालयों में 37 विभिन्न स्थानों से वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी तीनों दिन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static