अमित शाह का अखिलेश पर हमला, कहा- समाजवादी पार्टी में S का मतलब-संपत्ति और P का मतलब-परिवार है

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 06:26 PM (IST)

कौशांबी: यूपी विधानसभा के पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के कौशांबी जिले में सिराथू विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भी चश्मा पहनते हैं और उनको भी दो कांच हैं, लेकिन उनके अलग तरह के वैज्ञानिक कांच हैं जो अलग-अलग प्रकार के हैं। 

अमित शाह ने कहा, 'एक कांच से उनको एक ही जाति और दूसरे कांच से एक ही धर्म दिखाई देता है। इन दोनों ही कांच में न मैं हूं न जनता।' उन्होंने आगे कहा, 'जब देश में कोरोना का टीका बना तो प्रधानमंत्री देश के वैज्ञानिकों को अभिनंदन दे रहे थे कि आपके इस शोध के कारण भारत की जनता सलामत होगी। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ये मोदी टीका है इसे मत लगवाना। दस ही दिन में डरकर रात के अंधेरे में अखिलेश यादव ने टीका लगवाया।'

गृह मंत्री ने कहा, 'सपा संपत्ति इकट्ठा करती है और अपने परिजनों को पद पर बैठाती है। समाजवादी पार्टी में S का मतलब - संपत्ति और P का मतलब - परिवार है। अखिलेश जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अपने परिवार के 45 लोगों को अलग-अलग पदों पर बैठाने का काम किया। योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश से चुन चुन कर माफियाओं का सफाया करने का काम किया है। दो हजार करोड़ की भूमि को खाली कराकर गरीबों को आवास देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है। अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं। अगर आपने गलती से भी साईकिल की सवारी की तो ये जेल में रहेंगे क्या? अगर चाहते हो कि ये जेल में ही रहे तो कमल के निशान का बटन दबाना पड़ेगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static